बड़ी खबर आपको बता दें की G20 शिखर सम्मेलन के बीच बड़ी खबर सामने आई है बता दें की उत्तर प्रदेश के बनारस के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। प्रकरण की जांच में भदोही के युवक की ओर से धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।
हालांकि धमकी देने वाले युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, फिर भी भदोही में जांच के लिए एक टीम भेजी गई है।
वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारी के मोबाइल नंबर पर आई कॉलःफूलपुर थाना प्रभारी दीपक राणावत के मुताबिक शुक्रवार को एयरपोर्ट अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आया था. जिसमें युवक ने फोन पर यह कहा कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दूंगा और शनिवार की शाम तक एयरपोर्ट का नक्शा ही बदल जाएगा. इसके बाद तत्काल खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फूलपुर थाने को इस संदर्भ में सूचना दी.
भदोही के युवक ने की थी धमकी भरी कॉलःसूचना मिलने के बाद एक्सपर्ट टीम ने सर्विलांस के जरिए फोन नंबर को लोकेट करना शुरू किया. जिसके बाद पता चला कि भदोही नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम अशोक बताया. इस आधार पर गहन जांच पड़ताल शुरू हुई. अशोक के घर वालों ने बताया कि उसकी मानसिक हालत कुछ दिनों से सही नहीं है. वह इस तरह के कॉल कई लोगों को करके परेशान कर रहा है.
युवक के पिता ने मांगी माफी, कहा- बेटे को छोड़ दोःइस संदर्भ में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अशोक के पिता की ओर से माफी मांग कर बेटे को छोड़ने की बात कही गई. फिलहाल पुलिस की एक टीम अशोक से पूछताछ कर रही है. एयरपोर्ट को लेकर धमकी भरी कॉल आने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. मार्च में होली के समय भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो यह शरारत निकली थी.