नॉर्थ कोरिया ने आने वाले समय में कई देशों में अपने दूतावासों को बंद करने का फैसला लिया है. नॉर्थ कोरिया जिन देशों में अपने दूतावासों को बंद करने जा रहा है, उनमें स्पेन, हांगकांग और अफ्रीका के कई देश शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया जल्द ही दुनिया में एक दर्जन से अधिक दूतावासों को बंद करने वाला है, उत्तर कोरिया के इस कदम पर दक्षिण कोरिया ने भी टिप्पणी की है।
दक्षिण कोरिया ने तंज कसा है कि उत्तर कोरिया की तरफ से अपने राजनयिक मिशन को बंद करना इस बात का संकेत है कि वह देश भारी आर्थिक संकटों के दौर से गुजर रहा है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण उत्तर कोरिया कई तरह के दवाब में है और विदेशों में अपना अस्तित्व बनाये रखने में उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
द. अफ्रीका के दो देशों में दूतावास बंद
नॉर्थ कोरिया की तरफ से सोमवार को बताया गया कि पिछले सप्ताह दो अफ्रीकी देशों मसलन अंगोला और युगांडा में अपने दूतावासों को बंद करने की आधिकारिक सूचना दे दी गई है. अंगोला और युगांडा दोनों ने 1970 के दशक से उत्तर कोरिया के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए थे. तब से अब तक उनमें सैन्य सहयोग बना रहा और अनेक परियोजनाओं में भागीदार बने रहे. लेकिन अब दूतावास बंद होने के बाद उनमें राजनयिक संबंध नहीं रह गये।
उत्तर कोरिया के मीडिया में चर्चा
इस मामले पर उत्तर कोरिया के मीडिया जगत में भी खासी चर्चा हो रही है. यहां लिखा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था आने वाले समय में चरमरा सकती है. ऐसे में देश के सामने इस तरह के कदम उठाने की मजबूरी सामने आ गई है. अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के विस्तार को रोकने के मकसद से लगाये गये हैं. वर्तमान संकट इसी की वजह से है।
विदेशों में दूतावास मेंटेन करने का संकट
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आर्थिक संकट के चलते उत्तर कोरिया को विदेशों में अपने दूतावासों को रखरखाव करने में भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उसके सामने दूतावासों को बंद करने की नौबत आ गई है।
जानकारी के मुताबिक एक समय उत्तर कोरिया के 159 देशों के साथ औपचारिक संबंध रहे हैं लेकिन अब ये संबंध धीरे धीरे कम खटाई में पड़ते जा रहे हैं. किम जोंग का परमाणु और मिसाइल प्लान देश को मुश्किलों में ढकेल रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना