कांग्रेस की काशीपुर विधानसभा सीट से विधानसभा 2022 के प्रबल दावेदार कि जब मंच संचालन के दौरान हरीश रावत ने की अनदेखी।
रफ़ी खान/ ब्यूरो चीफ़/ ख़बर पड़ताल
काशीपुर में आयोजित आज हरीश रावत और यशपाल आर्य कि विशाल जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काशीपुर से टिकट के मजबूत दावेदार और महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल क्यों की अनदेखी, क्या संदीप को नकार गए हरीश रावत या फिर उनके विरोधियों की है ये साजिश ?
दरअसल काशीपुर में कांग्रेस की जनसभा के दौरान हरीश रावत ने अपने स्वागत संबोधन में जहां कई दर्जन कांग्रेसियों का माईक से नाम लेकर इस्तकबाल किया तो वहीं वह अपनी ही पार्टी के महानगर अध्यक्ष और कांग्रेस से मजबूत दावेदारी कर रहे संदीप सहगल का अपने संबोधन में नाम तक नहीं लिया इससे मंच पर मौजूद संदीप सहगल और उनके समर्थको को भारी झटका लगा है,यही नहीं महानगर अध्यक्ष को मंच पर बैठने को स्थान ही नहीं मिल सका, अक्सर सभाओ में संचालन और संबोधन करने वाले संदीप सहगल संबोधन माईक को छू भी न सके।
यहां ये भी बता दें कि हरीश रावत उन्हीं कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं के नाम माईक से ले रहे थे जो लिस्ट उनके सामने रखी गई थी इससे इस और संकेत जाता है कि कहीं संदीप के विरोधियों ने अपनी चाल तो नहीं चल दी,फिलहाल क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि कई घड़ों में बटी कांग्रेस किस तरह काशीपुर में नैया पार लगा पाएगी।