देवरनिया के रहने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ हसीन को कोतवाली पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को सकुशल सुपुर्द किया,परिजनों ने जताया पुलिस का आभार।
वेदप्रकाश यादव/ ख़बर पड़ताल
ऊधम सिंह नगर:ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस को को देर रात्रि 112 नम्बर पर किशनपुर से एक व्यक्ति ने सूचना दी,कि किशनपुर क्षेत्र मे मानसिक रूप अस्वस्थ व्यक्ति भटक रहा है।कोतवाली पुलिस को 112 नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर कोतवाल चंद्र मोहन के निर्देश पर एसआई गौरव जोशी के नेतृत्व मे पहुची पुलिस टीम ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को कोतवाली ले आई जहां पर कोतवाल चंद्र मोहन द्वारा की गई पूछताछ मे अपना नाम हसीन पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी मोहल्ला देवरनिया नई बस्ती मजार के पीछे ,जिला बरेली बताया।जिसके बाद कोतवाल चंद्र मोहन ने देवरनिया थाना प्रभारी से दूरभाष से वार्ता कर मानसिक रूप से अस्वस्थ हसीन के बारें मे जानकारी दी,देवरनिया पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ हसीन के परिजनों से कोतवाली पुलिस की वार्ता कराई जिसके बाद पता चला कि हसीन के रिश्तेदार किच्छा मे भी रहते है।मानसिक रूप से अस्वस्थ हसीन के परिजनों ने मामले की जानकारी अपने किच्छा निवासी रिश्तेदार खालिद पुत्र लईक अहमद निवासी वार्ड नं 12 को दी,जिसके बाद कोतवाली पहुचकर खालिद एवं वार्ड नं 12 के सभासद फिरासत खान को कोतवाली पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ हसीन को सकुशल सुपुर्द कर दिया।पुलिस टीम का0 त्रिलोक पांडे, अशोक टम्टा एवं विजय जोशी आदि थे।