छात्र नेताओं ने कॉलेज की छत पर चढ़े, कहां मांगे पूरी नहीं हुई तो कूद कर दे देंगे जान।
विशाल कोली/ ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। आपको बता दें कि पिछले 5 सालों से लगातार रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा एम-एस-सी कोर्स की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें भाजपा सरकार द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि जल्दी एम,एस,सी का कोर्स लागू कर दिया जाएगा
लेकिन लगातार छात्रों की अनदेखी किए जाने के चलते उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि छात्रों को 3 दिन के अंदर एमएससी की मांग पूरी कर दी जाएगी लेकिन एमएससी की मांग पूरी ना होने के चलते आज सुबह दो छात्र नेता चंदन भट्ट और सौरभ राठौर ने कॉलेज के तीसरे माले पर चढ़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है दोनों छात्र नेताओं का कहना है कि अगर एम एस सी का कोर्स लागू नहीं किया गया तो वह इस छत से कूदकर जान दे देंगे।