मजबूर पीड़ितों ने लगाया क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का आरोप:- आपको बता दें आज दिनांक 13/9/2023 को एक जनसभा में सितारगंज सिडकुल के पास सटे प्रहलाद पलासिया शक्ति फार्म के कुछ परिवार के लोगों ने आकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने बताया की कैबिनेट मंत्री व मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्वा पार्क के दायरे में कुछ परिवार जो वहां 40 साल से भी अधिक समय से रहकर गुजारा कर रहे हैं अब कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के एक्वा पार्क के चलते इन परिवारों को उजाड़ जाने के कगार में लाकर खड़ा कर दिया है यह परिवार के लोग दर-दर भटककर अपनी आपबीती बता रहे हैं और जनप्रतिनिधियों को इनको ना उजाड़ने की गुहार लगा रहे हैं। बता दें की 40 वर्षो से 07 परिवारों के कुल 40 सदस्यों द्वारा वर्षों के कठोर परिश्रम से जीविका निर्वाह हेतु कृषि योग्य भूमि बनाकर खेती का कार्य करते है और अपनी कठोर मेहनत से प्रति परिवार दो से ढाई एकड़ तक लगभग 20 एकड़ पर खेती करते हैं तथा अपने अपने खेत में घास फूस का छप्पर बनाकर गुजर बसर करते है।
बता दें की बार बार ये लोग केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिलने के प्रयास करते हैं लेकिन मिल नहीं पाते, कहने को सरकार बड़े बड़े दावे और वादे करती है लेकिन कही न कही सरकार गरीब लोगों का हर प्रकार से हनन कर रही है, और इसमें अहम भूमिका कैबिनेट मंत्री निभा रहें हैं, ये मंत्री एक तरफ तो गरीबों की गरीबी मिटाने के बड़े बड़े वादे करते हैं तो वहीं ये ही लोग गरीबों के आशियाने छीन रहें हैं, उन्हे बेघर होने पर मजबूर कर रहें हैं….
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन देने वाले पीड़ित👇👇
1- सुभाष राय पुत्र श्री बलराम राय, 2- कालीदासी सरदार पत्नी स्वा दयाल सरदार, 3 – सुजीत राय पुत्र सुभाष राय 4- रजीत मण्डल पुत्र जतिन मण्डल, 5- अनिमा राय पत्नी सुकूल राय ,6- शंकर राय पुत्र स्व० खगेन राय, 7- अरविन्द घोष पुत्र स्व0 प्रफुल्ल घोष ग्राम प्रहलाद पल्सिया तहसील सितारगंज…