रुद्रपुर। बीते दिनों रम्पुरा चौकी क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक अभी भी फरार है, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी हुई है।
बतातें चले बीती 29 जुलाई को रम्पुरा क्षेत्र के काली मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें बंदूक के छर्रे लगने से करीब पांच लोग घायल हो गए थे। पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। जिसके तहत पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 युवक अभी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि कोतवाल विक्रम राठौर ने की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरुण गुप्ता, अजय गुप्ता, विकास गुप्ता, चंचल कश्यप, विवेक गुप्ता (वांटेड) शामिल हैं, जबकि अभियुक्त सोनू कोली (खत्म) फरार बताया जा रहा है।