रुद्रपुर। शहर स्थित रम्पुरा में डिश संचालक कल्लू राम की गुमशुदगी की शिकायत सामने आई है। कल्लू राम के पुत्र सचिन कोली ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उनके पिता गत रात्रि किसी कार्य के चलते कीरतपुर से रुद्रपुर की ओर निकले थे, जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बरामदगी की गुहार लगाई है।
रम्पुरा डिश संचालक कल्लू राम लापता, पुत्र ने तहरीर सौंपकर बरामदगी की लगाई गुहार
RELATED ARTICLES