उधमसिंहनगर पुलिस में मिलावटखोरों के रैकेट का भंडाफोड़ किया, बता दें की ये आरोपी घर में नकली पनीर और दूध बनाते थे, और उसे आस पास की दुकानों में सप्लाई करते थे बता दें की इसके मुख्य आरोपी निजाम और शान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें की उधमसिंहनगर जिले एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 1.09.2023 को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा ग्राम लंबाखेड़ा में एक घर में नकली पनीर / दूध बनाकर उसे अवैध तरीके से आस पास के दुकानों मे सप्लाई करने पर अभियुक्त 1- निजाम S/O बाबू निवासी वीरपुर वरियर उर्फ खरक चंदनपुर इसाईपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व 2- शान मोहम्मद S/O सलीम R/O उपरोक्त को 8 किलो नकली पनीर, 50 किलो नकली दूध व मिल्क पाउडर के 50 पैकेट, वनस्पति के 45 पैकेट व 02 बोतल केमिकल आदि उपकरण सामग्री के अंतर्गत धारा- 272,272 IPC के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा नकली पनीर बनाने के लिए दूध में ईजी डिटर्जेंट /केमिकल का प्रयोग किया जाता था। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी👇👇
1- निजाम S/O बाबू निवासी वीरपुर वरियर उर्फ खरक चंदनपुर इसाईपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
2- शान मोहम्मद S/O सलीम R/O उपरोक्त
👉गिरफ्तारी टीम
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर श्री विक्रम राठौर
2- si उमेश सिंह रजवार कोतवाली रुद्रपुर
3- Si मनोज धोनी एसओजी रुद्रपुर
4-HC प्रमोद रावत कोतवाली रुद्रपुर
5- HC भुवन पांडे एसओजी रुद्रपुर
6- कांस्टेबल अजय रावत कोतवाली रुद्रपुर
7-कांस्टेबल ललित कुमार एसओजी रुद्रपुर
8- कांस्टेबल गणेश पांडे एसओजी रुद्रपुर
9- कांस्टेबल नीरज भोज एसओजी रुद्रपुर
10- कांस्टेबल राजेंद्र कश्यप एसओजी रुद्रपुर