रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर माह के मध्य में चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में स्थित अद्वैत मायावती आश्रम का दौरा कर सकते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा इस दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अभी तक कोई लिखित आदेश उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। तो वहीं अनाधिकारिक रूप से जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने तीन दिन पूर्व सुरक्षा अधिकारियों के साथ मायावती आश्रम का दौरा कर क्षेत्र की रेकी की थी। इस दौरान हेलीपैड के साथ-साथ आश्रम तक आने जाने वाले मोटर वाहन मार्गो की रेकी एवं निरीक्षण किया गया था। अनाधिकारिक रूप से प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अक्टूबर माह के मध्य में प्रधानमंत्री के द्वारा क्षेत्र का दौरा किए जाने की संभावना जाहिर की जा रही है। हालांकि अभी तक जिला प्रशासन को अभी इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अद्वैत मायावती आश्रम के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने भी भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अद्वैत मायावती आश्रम में आमंत्रित किए जाने की बात कही थी। जिससे इस संभावना को बल मिलता है कि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में हेलीपैड की तलाश एवं क्षेत्र की रेकी किए जाने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा हो सकता है।