दिल्ली:- देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले जवानों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन(abhinandan) को वीर चक्र से सम्मानित किया गया. कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था. इसके बाद वह 60 घंटो तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे थे.