ड्यूटी के दौरान सरकारी पिस्टल खोने वाला पुलिसकर्मी निलंबित।
रूद्रपुर। ड्यूटी में लापरवाही अनियमितता बरतने वाले पुलिसकर्मी ईश्वर शाही को जिले के एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि ड्यूटी के दौरान सरकारी पिस्टल खोने और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी ना निभाने के आरोप में पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल ईश्वर शाही को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इसके साथ ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ तौर पर कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।