रुद्रपुर/नानकमत्ता। नानकमत्ता में एक युवक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया है। अपहरण की सूचना युवक के परिजनों ने पुलिस को दी। अनहोनी की आशंका में खटीमा से रुद्रपुर की पुलिस सहित एसओजी भी तलाश में जुट गई। पुलिस को दोनों की लोकेशन रुद्रपुर में मिली।
पुलिस के अनुसार चीतल बाग सरोजा की रहने वाली एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ ध्यानपुर के रहने वाले युवक के गायब होने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को दोनों की लोकेशन रुद्रपुर के कंचन तारा होटल के पास मिली। जहाँ पुलिस ने पहुँचकर छापा मारा। तो पता चला कि दोनों रजामंदी में एक साथ जाने की बात सामने आई। एसओ कृष्ण चन्द्र आर्य ने बताया कि युवक स्कूटी चलता बाजार में देखा गया था। महिला उसके साथ थी। अपहरण का आरोप गलत है। उनसे बात हो गई है। सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की इनके होने की जानकारी रुद्रपुर की मिली है। दोनों बालिग है और सुरक्षित है। लेकिन दोनों अभी लापता है। जिसे तलाशा जा रहा है ।
हालांकि युवक की बरामदगी के बाद पुलिस ने युवक की वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेज दी है जिसमें खुद युवक यह कह रहा है कि वह अपनी मर्जी से यहां आया है पुलिस के मुताबिक परिजनों ने राहत की सांस ली है