समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने बीते 25 नवंबर 2022 को लाठी-डंडों से विधायक प्रतिनिधि, भाजपा नेता और पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री पर बीच बाजार हमला था
गदरपुर। मुख्य बाजार में करीब 5 महीने पूर्व सड़क के गड्ढे समतल करने के दौरान हुए विवाद में समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा भाजपा नेताओं से की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपियों में से तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। तीनों आरोपी 4 दिन पहले ही जेल से जमानत पर आए थे।
थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि भाजपा नेताओं से मारपीट करने के मामले का मुख्य आरोपी अशफाक पुत्र मुस्ताक हुसैन निवासी ग्राम पत्थरकुई एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके गैंग के सदस्य दिलशाद पुत्र मुस्ताक, शाहबाज, जाहवाज हैं। गैंगलीडर अशफाक हुसैन उपरोक्त द्वारा अपने गैंग के सदस्यों दिलशाद, शाहबाज तथा जाहबाज उपरोक्त के साथ मिलकर, संगठित होकर एक गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। भाजपा नेताओं से मारपीट से पूर्व आरोपी अशफाक विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी घर में बंधक बनाकर उनसे मारपीट कर चुका है। अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या का प्रयास, बल्वा, सरकारी कार्यों मे बाधा डालना व उनके साथ मारपीट करने सम्बन्धी अभियोग दर्ज हैं। राजेश पांडे का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। इनका यह कृत्य उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 के तहत दण्डनीय अपराध है। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के अनुमोदन के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जबकि एक अभियुक्त फरार चल रहा है।