अपहरण की फ़र्ज़ी सूचना पुलिस को देना युवक को पड़ा महंगा।
रुद्रपुर। शहर के मेट्रोपोलिस मॉल के एंट्री गेट से कुछ अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना देने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में अपहरण की सूचना देने वाले युवक को बरामद करने के लिए रवाना हो गई और आकाश उर्फ दीपक समेत चार अन्य युवकों को हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि डायल 112 पर अपने अपहरण की सूचना देने वाले आकाश कुमार उर्फ दीपक के द्वारा गलत सूचना दी गई थी। पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोग आकाश उर्फ” दीपक को खेड़ा स्थित उसके आवास पर उसके पिताजी के पास ले गए थे लेकिन युवक द्वारा लगातार यह बताया गया कि कुछ अज्ञात लोग उसका अपहरण कर अपने ठिकाने पर ले गए है।
वही ख़बर पड़ताल को इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने के बाद सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी सूचना देने वाले आकाश कुमार उर्फ दीपक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला गया है। भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया है।
वही आपसी लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों ने लिखत पढ़त कर एक दूसरे को समय देकर समझौता कर लिया।