वेद प्रकाश यादव, संवाददाता किच्छा
किच्छा। ऊधम सिंह नगर जिले में आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड मे नजर आ रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने सुनेहरी वार्ड नं 06 निवासी श्रीकांत राठौर के घर पर जिलाबदर का नोटिस चस्पा किया है। आपकों बता दे श्रीकांत राठौर जो कि भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष है और इस बार किच्छा विधानसभा से दावेदारी भी पेश कर चुके है। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने बताया कि मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के कारण दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मैं किसी के डराने से डरने वाला नही हूं। वहीं एसएसआई शंकर रावत ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सुनेहरी वार्ड नं 6 निवासी श्रीकांत राठौर पुत्र स्वार्गी बालकराम के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।