कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, नौ महीने पुरानी चोरी की घटना का किया खुलासा।
किच्छा: कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शिवा धर्मकांटा के पास से एबी केबिल के आठ बंडल चोरी हो गए जिसकी शिकायत मानवेन्द्र सिंह पुत्र स्व नरेंद्र सिंह मानस निवासी काशीपुर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर कोतवाल चंद्र मोहन ने एसएसआई राजेश पांडे के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर दिया गया।एसएसआई राजेश पांडे के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर व सीएएफ निकलकर एनालिसिस किया तो पता चला कि बरेली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली मीटर,केबिल डालने का काम करने वाले व्यक्तियों द्वारा केबिल ड्रम आदि चोरी कर उसें कबाडिय़ों को विक्रय करने की जानकारी प्राप्त की गई।जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने श्रीराम मूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली के पास से पुलिस टीम द्वारा आरोपी संजीव कुमार पुत्र तुलाराम निवासी मोहनपुर रिठौरा थाना हाफिजगंज जिला बरेली के पास से लगभग 2 लाख 20 रूपये की कीमत के 2 अदद एबी केबिल ड्रम ,एक महिंद्रा पिकप संख्या यूपी 25 ईटी 1982,एक मोबाइल फोन एवं 2600 रूपयें की नगदी बरामद हुई।पुलिस टीम में एसएसआई राजेश पांडे,एसओजी एसआई विकास चौधरी,का0 राजभानू,सन्तोष कुमार एवं सोनिया पुलिस टीम मौजूद थे।