दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रूद्रपुर। हल्द्वानी उप कारागार में पिछले 1 साल से नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहे आरोपी युवक को कल रुद्रपुर न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था जहां से आरोपी युवक फरार हो गया था जिसे पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा के रहने वाले रिंकू कोली को 21/11/2021 को नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन जब उप कारागार हल्द्वानी से जब कल न्यायालय में पेशी के लिए रिंकू कोली को लाया गया तो रिंकू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था आनन-फानन में एसओजी समेत चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। वहीं देर रात रिंकू कोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने रिंकू कोली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।