काशीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, तीन लूट के पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार।
विशाल कोली/ ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। जिले में 2 बार एसएसपी रहे कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का अनुभव एक बार फिर पुलिस के लिए सफल साबित हुआ रुद्रपुर में हुई लूट समेत कई वारदातें लगातार आधार में अटकी हुई थी कुमाऊं डीआईजी बनने के बाद नीलेश आनंद भरणे ने तत्परता दिखाते हुए कई पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह अगर लंबित मामलों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा लेकिन नीलेश आनंद भरणे की चेतावनी के बाद पुलिस नेटवर्क तेज हुआ और पुलिस अधिकारियों ने समय मांगा जिसके चलते डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने अपने पुराने मुखबिरो को भी अलर्ट किया जिसके बाद आज पुलिस के हाथों सफलता हाथ लगी जो पिछले 4 महीनों से भी ज्यादा समय से अधर में लटकी हुई थी
ज्वेलर्स की दुकान की घटना मर नाकाम हुए बदमाशो ने एसआईयू दारोगा की बाइक लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जानकारी मिली की पूर्व में हुई रुद्रपुर के सुभाष कालोनी में 12 जुलाई को लाखों की लूट में भी इन्ही बदमाशो के गैंग का हाथ था और किच्छा के बंधक बैंक के कर्मचारी से भी लूट की घटना कर चुके है।
जिसमें रुद्रपुर और किच्छा में हुई घटना में ये बदमाशो की शिनाख्त नही हो पाई थी
क्यों शातिराना ढंग से इन बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया था
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आदित्य द्वारा 12.07.2021 को थाना रूद्रपुर में वादी कुमार पुत्र घनश्याम गंगवार निवासी शान्ति कालोनी रूद्रपुर ऊधम सिह नगर के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा FIR NO-422/2021 धारा 392 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसमें वादी मुकदमा द्वारा अंकित कराया गया था कि अज्ञात मोटर सवार व्यक्ति द्वारा तमंचे की बल पर 11,12,000 लाख रूपये मय बैग के लूट कर ले गये थे। जिस सनसनीखेस घटना के अनावरण हेतु जिले के कप्तान ऊधम सिह नगर के आदेशानुसार व एसपी सिटी ममता बोहरा व सीओ सिटी अमित कुमार नगर रूद्रपुर के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन कर घटना के खुलासा करने के लिए लगाया गया था
जिसमे 25 नवम्बर को 2 व्यक्तियों द्वारा मिलकर काशीपुर के आई.टी.आई थाना क्षेत्रान्तर्गत एक मोटर साईकिल लूट की गयी। जिसके अनावरण हेतु थानाध्यक्ष आई.टी.आई वी डी जोशी द्वारा टीमों का गठन कर तलाश की गयी तो टीम द्वारा सौरभ राय व उसके एक अन्य साथी को मय लूटी गयी मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में दौराने पूछताछ गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सौरभ राय उपरोक्त द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक-12.07.2021 को दिन में मैंने व मेरे दोस्त तरसेम सिह ने एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति से बैग में रखे 10,00,000 लाख रूपये तमंचे की नोक में लूटे थे जिसमें से 6 लाख रूपया मैंने रखा था और 4 लाख रूपया तरसेम को दिये थे। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व रूपये व अन्य वस्तु बरामद करने के बात बतायी गयी व अभियुक्त सौरभ राय उपरोक्त द्वारा अपने घर से आज दिनांक-26.11.2021 को घटना में प्रयुक्त 4 लाख रूपये नगद,एक अदद चाकू नाजायज एक लाल रंग की परना व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद करायी गयी व बताये गये दूसरे अभियुक्त तरसेम पुत्र कृष्ण सिह को उसके घर से ही दिनांक 26.11.2021 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा 3 लाख रूपये नगद,घटना के दिन पहने जूते,परना,जिन्स पेन्ट,घटना के रूपये से खरीदी गयी घड़ी व मोबाईल फोन व एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूश घर से ही बरामद किये गये बाद बरामदगी मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने ₹5000 का इनाम दिया है तो वहीं जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ढाई हजार रुपे का इनाम दिया