रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
अगर आप भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ना चाहते है तो आपके लिए ये खबर काम की है, आपको बता दें की प्रधानमंत्री मोदी से सीधे जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना व्हाट्सएप चैनल जारी कर दिया है। जिसकी मदद से आम आदमी भी मोदी से सीधे व्हाट्सएप के जरिए जुड़ सकता है। बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर नया चैनल फीचर जारी किया है, जो सेलिब्रिटीज और पॉपुलर व्यक्तियों को व्हाट्सएप चैनल बनाने की सुविधा देता है।
क्या है व्हाट्सएप चैनल?
आपको बता दें की मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में टेलीग्राम की तरह ही एक नया चैनल फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से सेलिब्रिटी अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और आम यूजर्स उनसे सीधे जुड़ सकते हैं। व्हाट्सएप ने चैनल में डायरेक्टरी सर्च (Directory Search) सुविधा को भी शामिल किया है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को खोजने में मदद करता है। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स को क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन की सुविधा भी मिलती है। अब पीएम मोदी से साथ कई अन्य सेलिब्रिटी और नेताओं ने भी अपना चैनल क्रिएट कर लिया है। आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
कैसे काम करता है फीचर??
बता दें की व्हाट्सएप चैनल एक नए टैब में डिस्प्ले होंगे जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देता है। इस टैब में व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया व्हाट्सएप चैनल फीचर भी शामिल है। यूजर्स एक एनहैंस्ड डायरेक्टर तक भी पहुंच सकते हैं जो उनके देश के आधार पर फिल्टर किया गया है और वे चैनल देख सकते हैं जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर लोकप्रिय हैं, सबसे एक्टिव हैं और व्हाट्सएप पर नए हैं। साथ ही यूजर्स अपनी पसंद के सेलिब्रिटी के चैनल को सर्च भी कर सकते हैं।
अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के चैनल से कैसे जुड़े ??
- यदि आपको अब तक व्हाट्सएप चैनल फीचर नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने एप को अपडेट करें।
- अब एप ओपन करें और नए अपडेट टैब में जाएं। यहां आपको सबसे नीचे फाइंड चैनल्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
- फाइंड चैनल्स के पास ही ‘See all’ पर टैप करें और सर्च बटन से पीएम मोदी सर्च करें।
- यहां आपको पीएम मोदी का व्हाट्सएप चैनल दिखाई देगा। मोदी का चैनल फॉलो करने के लिए प्लस बटन पर टैप करें या चैनल में जाकर फॉलो कर लें।
- इसी तरह आप अन्य सेलिब्रिटी से भी जुड़ सकते हैं।