जिंदगी ज़िंदाबाद संस्था द्वारा कलैक्टर परिसर में किया गया पौधारोपण, सांसद प्रतिनिधि सहित उच्चाधिकारी भी रहे मौजूद।
रुद्रपुर। पिछले 4 साल से शहर में लगातार सामाजिक कार्यों में कार्यरत संस्था जिंदगी ज़िंदाबाद द्वारा इस साल भी पौधारोपण किया जा रहा है। संस्था द्वारा अगले महीने तक 10000 पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके तहत संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह और सांसद प्रतिनिधि योगेश शर्मा की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।
संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि जिंदगी ज़िंदाबाद संस्था समाज में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। समाज में हर किसी को ऐसे ही एक दूसरे के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है।
वहीं एसडीएम प्रत्युष सिंह जी ने संस्था के 10,000 पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करवाने में सहयोग के लिए कलेक्टर परिसर में और अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया।
सांसद प्रतिनिधि योगेश शर्मा द्वारा पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जिंदगी ज़िंदाबाद संस्था की तरह पौधारोपण का लक्ष्य रखना चाहिए ताकि इस धरती पर प्रतिवर्ष बड़ रही गर्मी को रोका जा सके।
संस्था जिंदगी ज़िंदाबाद से इस मौके पर करमजीत चाना, हरजिंदर लाड्डी, रणजीत सिंह, वली लांबा, जुगल बल्लभ गोस्वामी, रणजीत सिंह, अमर सिंह साजन, गुरबाज सिंह, विनीत यादव, नवजोत सिंह, दलजीत सिंह, इकबाल सिंह, बलजीत कौर, पूजा शर्मा, तनीषा, पवन, मेघा, ज्योति, प्रियंका आदि लोग मौजूद रहे।