रिपोर्ट – राकेश अरोरा
मदरसा फैजुल मुस्तफा, रजा पब्लिक स्कूल, खेड़ा ईदगाह रुद्रपुर में लगेगा कैंप
गदरपुर। उत्तराखंड राज्य हज समिति की कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार हज यात्रा पर जाने से पहले चयनित हज यात्रियों का टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा। हज यात्रियों की सुविधा के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
20 मई को गदरपुर क्षेत्र से हज को जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण रुद्रपुर की मदरसा फैजुल मुस्तफा, रजा पब्लिक स्कूल, खेड़ा ईदगाह में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। हज को जाने वाले चयनित यात्रियों का टीकाकरण व प्रशिक्षण शुरू हो गया है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गदरपुर के जुल्फिकार अली ने बताया कि हज पर जाने वाले हज यात्री हर चीज का है एहतमाम रखें सभी हाजी एहतराम में नजर आते हैं जिससे यह संदेश मिलता है कि कोई छोटा, बड़ा, अमीर, गरीब नहीं है उन्होंने कहा कि यह पाक सफर है सभी हज यात्रियों की यात्रा सफल हो इस दौरान उन्होंने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से हज को जाने वाले लोगों के एक दिवसीय टीकाकरण के लिए रुद्रपुर मुख्यालय के कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें मदरसा फैजुल मुस्तफा रुद्रपुर, रजा पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, खेड़ा ईदगाह रुद्रपुर शामिल है।