चंडीगढ़ में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के भरियाल गांव के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ की भारियाल गांव चौकी पर देखा गया ड्रोन पांच मिनट तक भारतीय क्षेत्र के अंदर उड़ता देखा गया, इसके बाद उसे इल्यूमिनेशन बमों के साथ इंटरसेप्ट किया गया।
बता दें की बीएसएफ ने कहा, “ड्रोन 5 मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर उड़ता रहा, इस दौरान बीएसएफ द्वारा 3 राउंड फायरिंग की गई और एक इलू बम भी दागा गया, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।”
बता दें की इसी तरह की एक घटना में, बीएसएफ कर्मियों ने राज्य के अमृतसर जिले में धनो कलां के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और नशीले पदार्थों के पैकेट बरामद किए, एक आधिकारिक बयान में 16 अप्रैल को कहा गया।
आपको जानकारी के लिए बता दें की यह घटना 15 अप्रैल को रात करीब 8 बजकर 22 मिनट पर हुई जब बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध उड़नतश्तरी (ड्रोन) के पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की आवाज सुनी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना