Bharat में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं आपको बता दें की ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां जागरण में लड़की द्वारा एक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जागरण के दौरान एक लड़की ने मंच पर चढ़कर इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगा दिए, इतना ही नहीं लड़की ने देवी मां की प्रतिमा और भजन गायक पर काला कपड़ा भी फेंका। इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा फैल गया, आरोपी लड़की की गिरफ्तारी की मांग पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादियों पर लाठी चार्ज कर दिया, लाठी चार्ज की घटना में एक प्रदर्शनकारी घायल हुआ है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं, उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
सोमवार की रात बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना इलाके के चौरी बाजार में सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा था। जागरण में भजन गायक माता का जगराता कर रहे थे, आयोजकों ने बताया कि रात करीब 2 बजे एक लड़की मंच पर चढ़ गई।
उसने मंच पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा और भजन गायक पर काला कपड़ा फेंक दिया, लड़की ने भजन गायकार से माइक छीनने की कोशिश की। आरोप है कि लड़की ने मंच पर इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए, लड़की की इस हरकत से देवी जागरण पंडाल में अफरा-तफरी मच गई।
रात में देवी जागरण पंडाल में हुई इस घटना की खबर पूरे जिले में फैल गई. घटना से हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा छा गया. गुस्साए संगठनों के लोगों ने मंगलवार की सुबह चौरी बाजार के मसकनवा-सिकंदरपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी आरोपी लड़की की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर इलाका थाना प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. वह डीएम और एसपी के आने पर ही जाम हटाने की बात कहने लगे. प्रदर्शनकारियों को समझाने पर भी जब वह नही माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दिया. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान चौरी बाजार निवासी सूरज श्रीवास्तव के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गया. घटना को लेकर डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया की चौरी बाजार मे बीती रात को जागरण हो रहा था. उसी वक्त एक मुस्लिम समाज की लड़की मंच पर चढ़कर धार्मिक नारे लगाने लगी. आयोजकों की ओर से शिकायत की गई है. 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जल्द बाकी आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।