रुद्रपुर। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में ऊधमसिंह नगर पुलिस अपना परचम लहराये हुए है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ऊधमसिंह नगर पुलिस ने टीमों का गठन कर मोबाइल सर्विलांस एवं तालाशी के जरिये अब तक 162 गुमशुदाओं को उनके परिजनों से मिलवाया है। पुलिस में दर्ज सूचनाओं के मुबाबिक ऊधम सिंह नगर में अभी तक 288 गुमशुदा हैं। जिनमें से पुलिस ने आपरेशन स्माइल के तहत 162 गुमशुदा लोगों को अपने परिजनों से मिलवाया है। जिसमें 13 बालक, 32 बालिका, 48 पुरुष व 69 महिलाएं शामिल हैं। खबर पड़ताल ऊधमसिंह नगर पुलिस के इस कार्य को सलाम करता है जो बिछड़े लोगों को उनके परिजनों को सुपुर्द करने में जुटा है।
आपरेशन स्माइल बिछड़ों को दे रहा मुस्कान, अब तक 162 गुमशुदाओं को पहुंचाया उनके घर
RELATED ARTICLES