डीएम के नाम से फ्रॉड मैसेज भेजने पर एफआईआर दर्ज।
अनुज कुमार शर्मा / चम्पावत / ख़बर पड़ताल।
चम्पावत। जिलाधिकारी के नाम से व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज कर फर्जीवाड़ा करने के मामले में डीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
आपको बता दे कि जिलाधिकारी विनीत तोमर ने दर्ज कराई एफआईआर में एक अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 9713406469 से जिलाधिकारी विनीत तोमर के नाम से मैसेज कर अपने आप को डीएम बताकर लोगो से पैसे हड़पने की शिकायत मिली थी जिसपर डीएम तोमर ने जनपद के कई अधिकारियों को भी ऐसे मैसेज मिलने की जानकारी के बाद जिलाधिकारी चम्पावत ने समस्त अधिकारियों एवं जनपदवासियों से सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से अपील की है। ऐसे किसी कॉल या मैसेज के झांसे में न आए, यदि उन्हें कोई मैसेज या कॉल करनी होगी तो वह उनके आधिकारिक नंबर से ही की जाएगी।
वही उनके नाम से हो रहे इस फ्रॉड के खिलाफ उन्होंने चम्पावत कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई है। वही इस प्रकरण पर चम्पावत के एसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि जल्द ही फ्रॉड अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, हमारे द्वारा इस फ्रॉड के खिलाफ जांच/ तलाश शुरू कर दी है।