रुद्रपुर। एक तरफ औद्योगिक नगरी में जहाँ विभिन्न जगहों पर क्रिसमस की धूम रही तो वहीं मेट्रोपॉलिस मॉल में राष्ट्र के गौरवशाली अतीत पर आधारित कार्यक्रम “आइये जानें महान भारत की गौरव गाथा” ने दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरी।रविवार की सांय मेट्रोपॉलिस मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ भाजपा विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया। खचाखच भरे मॉल के प्रांगण में सजे मंच से अपने सम्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि शिव अरोरा ने कहा कि हर भारतवासी को अपने गौरवशाली अतीत को ध्यान में रखना चाहिये।विधायक शिव अरोरा ने खास तौर पर युवा वर्ग से धर्म-संस्कृति और भारतीय परंपराओं के प्रति जुड़ाव का आह्वावान किया।उन्होंने दुनिया भर में भारत की विश्व गुरु की छवि का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।आइये जानें महान भारत की गौरव गाथा कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा की प्रशंसा करते हुए विधायक अरोरा ने शर्मा को भविष्य में भी संस्कृति संवर्धन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया साथ ही ऐसे आयोजन में अपनी ओर से यथासंभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सरस्वती पूजन के साथ की गयी। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देवी दुर्गा – महिषासुर युद्द पर आधारित नृत्य-नाटिका ने तो दर्शकों को खासा रोमांचित सा कर दिया।एंकरिंग का जिम्मा संभाल रहे ललित शर्मा ने स्कूल के बच्चों से सनातन संस्कृति के अलावा अखण्ड भारत के गौरवशाली इतिहास से जुड़े अनेक रोचक प्रश्न भी पूछे।बाद में विजेता टीमों को पुरस्कार भी बांटे गये।इस दौरान विशिष्ट अतिथि नीरज बत्रा,कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाज सेवी सी ए हरनाम चौधरी,जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रुपाली पुरी,आशुतोष पुरी,दीपा जोशी,शालिनी बोरा,ममता त्रिपाठी,रश्मि रस्तोगी,योगेश वर्मा,हरविंदर सिंह चुघ समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे।उपरोक्त कार्यक्रम को आयोजित करने में मेट्रोपालिस संचालक देवीलाल ने खासतौर से अपना योगदान दिया।
एक तरफ क्रिसमस तो दूसरी ओर धर्म-संस्कृति की गौरव गाथा, विधायक शिव अरोड़ा ने किया मेट्रोपोलिस मॉल में धर्म संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ.
RELATED ARTICLES