नैनीताल जिले के लालकुआँ विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआँ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं स्टेशन में लगभग 24 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों के छह अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। आज पार्टी कार्यकर्ताओं, रेलवे, पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। विधायक डॉ बिष्ट ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि रेलवे स्टेशन में काम होने के बाद पूरे कुमाऊं के लोगों को लाभ मिलेगा। स्टेशन के लिए पैसा स्वीकृत होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री, रेलवे मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया। आपको बता दें की 6 अगस्त को लालकुआं रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना