राजीव चावला, एडिटर ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। जिले में ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत जिलेभर के विद्यालय ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे।
जारी आदेशानुसार जिले में ओमिक्रोन वायरस के खतरे को देखते हुए जिले के सभी विद्यालय ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे। वहीं आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (सेक्शन 51 to 60), महामारी अधिनियम 1897 व IPC 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।