ऑनलाइन शॉपिंग के अगर फायदे हैं तो कुछ ऐसे नुकसान जिसकी कोई भरपाई नहीं। मैक्सिको में ऑनलाइन शॉपिंग का ऐसा ही एक किस्सा सामने आया जिसमें मामले को सुलझाने के लिए सेना तक बुलवानी पड़ी।
मेक्सिको में गुआनाजुआतो के रहने वाले इस शख्स ने एक ऑनलाइन स्टोर से स्मार्टफोन ऑर्डर किया था. हालांकि उसे अंदाजा नहीं था कि उसे स्मार्टफोन की जगह कुछ ऐसा डिलीवर कर दिया जाएगा, जिसे देखकर उसकी रूह कांप उठेगी. जब शख्स का पार्सल घर आया तब उसकी मां ने उसे किचन की मेज पर ले जाकर रख दिया. जब व्यक्ति ने पूरी एक्साइटमेंट के साथ अपना पैकेज खोला तो वह दंग रह गया. दरअसल पैकेज में स्मार्टफोन की जगह ग्रेनेड बम पाया गया. ग्रेनेड देखकर शख्स के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद उसने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इस बात की जानकारी दी. गनीमत है कि निरोधक दस्ता डिवाइस को निष्क्रिय करने में कामयाब रहा. अधिकारी वर्तमान में अनबॉम्बर जैसे पैकेज की जांच कर रहे हैं.
मोबाइल किया था ऑर्डर
मैक्सिको का एक शहर है गुआनाजुआतो। गुआनाजुआतो के लियोन इलाके में रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदा। और उसे घर तक पहुँचाने का ऑर्डर भी कर दिया। उसे मैसेज आया कि उसका पैकेट सोमवार तक उसे डिलीवर कर दिया जाएगा।
मोबाइल के पैकेट में तबाही
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर पर यकीन करें तो सोमवार को जब उसके घर पर पैकेट पहुंचा तो उस शख्स की मां पैकेट को कोरियर से लेकर घर के भीतर आ गई और पैकेट को किचन टेबल पर रखदिया। वो इसी गुमान में थे कि जो पैकेट उनके पास पहुँचा है उसमें वही मोबाइल होगा जिसका उन्होंने ऑर्डर किया है। लेकिन जब उस पार्सल को खोला गया तो उनकी हालत खराब हो गई। क्योंकि पार्सल से एक ऐसी चीज सामने आई, कि उनके दिमाग में धमाके होने लगे। असल में उस पैकेट से मोबाइल की जगह निकला था हैंडग्रेनेड।
किचन टेबल पर हैंडग्रेनेड
घर की किचन टेबल पर डिब्बे में बंद हैंडग्रेनेड को रखा देखकर उस शख्स ने सबसे पहले मोबाइल कंपनी को फोन किया और उसके सामने अपनी परेशानी को बयां कर दिया। इसके बाद उस शख्स ने पुलिस को फोन किया जिससे उसके घर बम दस्ता पहुँच सके और बम को डिफ्यूज किया जा सके। जैसे ही ये खबर पुलिस के पास पहुँची तो उसे वायरल होने में तनिक भी देरी नहीं लगी और देखते ही देखते बात सरकार की कानों तक जा पहुँची।
सेना बुलानी पड़ी
सरकार ने तत्काल प्रभाव से फैसला लेते हुए सबसे पहले तो उस शख्स के घर को पूरी तरह से गेर लिया और फिर बम दस्ते को भेज कर वो हैंडग्रेनेड कब्जे में लिया जो मोबाइल की होम डिलीवरी में उसके घर पहुँचा था। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक बम निरोधक दस्ते ने सबसे पहले बम को कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय किया और फिर उस घर को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित करने के बाद वहां रहने वाले लोगों को घर के भीतर जाने की इजाजत दी गई। उस शख्स ने उस पैकेट में रखे हैंडग्रेनेड की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब साझा भी किया जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
कहां से आया हैंडग्रेनेड
हैंडग्रेनेड की दुश्वारी दूर करने के बाद सुरक्षा अधिकारी अब इस बात को लेकर माथा पच्ची कर रहे हैं आखिर पैकेट में हैंडग्रेनेड कैसे आ गया, क्योंकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी है कि मोबाइल के पैकेट में हैंडग्रेनेड किसने रख दिया। वैसे भी मैक्सिको में हैंडग्रेनेड आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है। बावजूद इसके मैक्सिको के कई ड्रग्स स्मग्लर उन हथियारों का बेहतहाशा इस्तेमाल करते देखे जाते हैं जिनका इस्तेमाल मिलिट्री करती है। ऐसे में उस मोबाइल कंपनी के डिस्पैच डिपार्टमेंट को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। इसी मैक्किसको के गुआनाजुआतो में बीते साल अलग अलग छापों में 600 से ज़्यादा विस्फोकट बरामद किए थे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना