बीते 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद हुई हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंसा के दौरान सात अगस्त की रात्रि दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना से तनाव में आई एक नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया। हालत गंभीर होने पर उसे नलहड़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक किशोरी ने बताया कि दो महीने पहले वह खेतों में चारा लेने गई थी। इसी दौरान वहां चार युवक आ पहुंचे, जिनमें से दो ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे युवकों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली, जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर दो महीने तक शारीरिक शोषण करते रहे।
आरोपितों ने डरा-धमकाकर उसकी छोटी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया। बीते सात अगस्त की रात्रि को हिंसा को लेकर हुई छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा तो लोग अपने-अपने मकानों की छत पर चढ़ गए, लेकिन दोनों बहनें नीचे मकान में अकेली रह गईं।
इसी दौरान दो आरोपित घर में घुस आए और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों के परिवार से शिकायत की तो बुरा भला कहकर उन्हें भगा दिया गया। पुलिस में शिकायत देने की कही तो जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर एक किशोरी ने जहर खा लिया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना