रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में स्थित गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसका चुनाव अधिकारी एडीएम जय भारत सिंह को बनाया गया है। जानकारी देते हुए एडीएम जय भारत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। जिसकी कुछ ही देर में अधिसूचना जारी हो जायेगी। जिसकी पूरी जानकारी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंध कमेटी की वेबसाइट www.nanakmattasahib.com पर डाल दी जायेगी। एडीएम जय भारत सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, चुनाव को पूर्ण रुप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। चुनाव की समय सारणी, दिनांक व चुनाव का परिणाम गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब की वेबसाइट www.nanakmattasahib.com पर जारी की जायेगी।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब चुनाव की अधिसूचना जारी, यहां से जानें पूरी जानकारी
RELATED ARTICLES