देहरादून। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में आयोग मददगार की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की हर जरूरत को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। शनिवार को सचिवालय सभागार में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
अफसरों ने सरकार जरूरतों को नीति आयोग के सामने रखा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि आयोग राज्य के विकास में मददगार की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के पक्ष को पूरी मजबूती के साथ केंद्र के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों पर राज्य के पक्ष को लेकर नीति आयोग केंद्रीय मंत्रालयों से बात करेगा।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे भी इस संदर्भ में मंत्रालयों में संपर्क बनाएं। उन्होंने राज्य के विकास के लिए सेक्टर वार समग्र प्लान बनाने के साथ ही जिलों के बीच प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने को कहा। महत्वपूर्ण संकेतकों पर विशेष ध्यान देने और मॉनीटरिंग पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने निवेश को धरातल पर उतारने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने और सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाने को कहा।
विकास के लिए नीति आयोग ने की प्लानिंग, जानिए किन चीजों पर रहेगा फोकस
RELATED ARTICLES