रुद्रपुर। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में टिकट बटने का खेल अभी जारी है। वहीं विश्वसनीय सूत्रों से खबर पड़ताल को सूचना मिली है कि रुद्रपुर विधानसभा से शिव अरोरा का टिकट फाइनल हो गया है हालांकि अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। वहीं खबर पड़ताल इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन आज जारी होने वाली लिस्ट से सब साफ हो जाएगा।
बताते चलें टिकट के बटवारे को लेकर आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें सभी दावेदारों पर गहनता से विचार विमर्श एवं चर्चा हुई, जिसमें सभी दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड, छवि आदि पर भी विचार किया। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी है कि बैठक में हाईकमान द्वारा रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा का नाम फाइनल कर दिया है, हालांकि अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी व प्रत्याशी की खिलाफत करने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्यवाही करने की रणनीति पार्टी ने बना ली है।