Newborn died due to strong AC wind…. उत्तर प्रदेश से बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएं, आपको बता दें की… यूपी के मुजफ्फरनगर के शामली जिले के कैराना इलाके में एक लापरवाही के चलते दो मासूम की जिदंगी खत्म हो गई। एक निजी क्लीनिक में रखे गए दो नवजात बच्चों की रविवार को कथित तौर पर एयर कंडीशनर से ठंड लगने के कारण मौत हो गई।
बता दें की नवजात शिशुओं के परिवारों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक के मालिक डॉक्टर नीतू ने शनिवार रात सोने के लिए तेज एसी आन किया जिससे कमरे की कूलिंग इतनी बढ़ गई कि नवजात बच्चों की ज्यादा ठंड लगने से मौत हो गई। रविवार सुबह जब परिजन बच्चों को देखने गए तो वे दोनों मृत पाए गए।
वहीं एचएचओ (कैराना) नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चों के परिवारों की शिकायत पर डॉ. नीतू के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियाहै। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना