रिपोर्ट – राकेश अरोरा
गदरपुर। राष्ट्रीय कृषि बाजार के प्रचार रथ को मंडी समिति कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया ।
गुरुवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव योगेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम स्थल से राष्ट्रीय कृषि बाजार के प्रचार रथ को रवाना किया गया मंडी सचिव योगेंद्र तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक प्रचार रथ रवाना किया गया है जिसमें किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है इससे आने वाले समय में किसानों को बहुत अधिक फायदा होगा उन्होंने कहा कि प्रचार रख में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान देश भर में अपने उत्पाद ऑनलाइन बोली के माध्यम से कहीं भी बेच सकेंगे । इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष सुभाष गुम्बर ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय कृषि बाजार की योजना है उसमें एक देश एक मंडी का नारा दिया गया है इससे किसान देश भर में कही भी अपने उत्पादों को बेच सकते है। सुभाष गुम्बर ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सकेगा जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।