रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
खटीमा।
अपने मृदुल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले खटीमा के रजिस्टार कानूनगो नरेंद्र गहतोड़ी को पदोन्नति कर खटीमा में ही नायब तहसीलदार नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।
खटीमा में ही पटवारी के रूप में अपनी नौकरी की शुरुआत करने वाले श्री गहतोड़ी की प्राथमिक शिक्षा खटीमा के ही थारु राजकीय इंटर कॉलेज में हुई है।निर्विवाद रूप से कई सालों तक सरकारी नौकरी में उन्हें खटीमा के नायब तहसीलदार पद की जिम्मेदारी सौंपने पर खटीमा के कई नेताओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
ज्ञात हो कि पूर्व में खटीमा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात रहे स्वर्गीय जगदीश प्रसाद गहतोड़ी के सुपुत्र नरेंद्र गहतोड़ी की प्राथमिक शिक्षा उनके पिता की कई अलग अलग स्थानों पर हुई नियुक्तियों के कारण शुरुआती दौर में कई बार प्रभावित हुई। श्री गहतोड़ी ने अपनी हाई स्कूल एवं इंटर की शिक्षा खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज से प्राप्त की। इसी दौरान अचानक हुई पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर 1988 में नरेंद्र गहतोड़ी को खटीमा में ही पटवारी के पद पर नियुक्ति दी गई। 1988 के बाद से लगातार अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के दौरान विभिन्न स्थानों पर मिली कई तैनातियों के उपरांत उन्हें पहले रजिस्टार कानूनगो फिर अब उन्हें पदोन्नति देकर नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया है। पदोन्नति पर तहसील में तैनात सभी सहयोगी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा श्री गहतोड़ी का व्यापक स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई है। बधाई देने वालो में बीजेपी के रमेश चंद जोशी(रामू), मनोज वाधवा, संतोष अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।