हल्द्वानी। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नैनीताल पुलिस ने नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले तस्करों को ढेर किया। साथ ही 2 व्यक्तियों से 1125 नशीले इंजेक्शन और 2 मोटर साईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया।
बताते चलें पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व कढी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है । वहीं निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में 19 अप्रैल को नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम व SOG जनपद नैनीताल ने नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्यावाही करते हुए घास मण्डी के पास, थाना बनभूलपुरा से 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1- रेहान S/o नूर इस्लाम R/o उत्तर उजाला जाकिर फूल वालों के घर के पास वार्ड न0 28 थाना-बनभूलपुरा जनपद-नैनीताल उम्र-22 वर्ष के कब्जे से गत्ते की पेटी BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 20 डिब्बे जिसमे प्रत्येक में 25 इन्जेक्शन कुल 20X25 = 500 इन्जेक्शन जिस पर प्रत्येक मे बैच न0 BP-014 अंकित है और AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 10 डिब्बे जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 25 पीस कुल 25X10= 250 इन्जेक्शन मय मोटरसाईकिल संख्या– UK06AV-6160 (यामाहा कम्पनी) के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त 2- विशाल गुप्ता S/o सुभाष गुप्ता R/o जोशी विहार संजू चक्की के पास,वार्ड न0 59,थाना-वनभूलपुरा नैनीताल उम्र-25 वर्ष के कब्जे से BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 09 डिब्बे जिसमे प्रत्येक मे 25 इन्जेक्शन कुल 25×09= 225 इन्जेक्शन जिस पर प्रत्येक मे बैच न0 BP-014 अंकित है व AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 06 डिब्बे जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 25 पीस कुल 25X06 = 150 इंजेक्शन मय स्कूटी संख्या– UK04AH-4682 स्कूटी (होण्डा एक्टिवा) के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोंनो अभियुक्तगणो से कुल –1125 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-128/22 धारा-8/22/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरामदा इंजेक्शन किच्छा निवासी बंगाली डॉक्टर से सम्पर्क कर सस्ते दामों में किच्छा से लाकर मँहगे दामों मे नशा करे वाले लोगों को बेचते है। किच्छा निवासी डॉक्टर की सुरागरसी/पतारसी कर साक्ष्य संकलन कर संलिप्तता की जाँच की जा रही है। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। इसके साथ ही आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी ज्ञात किया जा रहा है। वहीं उपरोक्त टीम को पुलिस नीलेश आनंद भरणे, उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल ने ₹10000 का नगद ईनाम और पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने 5000 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।