बड़ी ख़बर नैनीताल के वीरभट्टी से आपको बता दें की अवैध मदरसे में बच्चों के साथ कुकर्म के मामले प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है आपको बता दें की प्रशासन द्वारा अवैध मदरसे को धवस्त किया गया….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की नैनीताल के वीरभट्टी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे मदरसे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है, बीते महीने जिला प्रशासन को वीरभट्टी के इस मदरसे में अवैध गतिविधियां चलने और बच्चों का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न होने की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने इस मदरसे पर छापा मारा था. मदरसे में बच्चों के साथ कुकर्म करने के आरोप भी लगे थे।
सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में मारे गए छापे में खुलासा हुआ था कि वीरभट्टी का ये मदरसा अवैध है. इस अवैध मदरसे में नन्हे बच्चों का जमकर उत्पीड़न किया जाता था. रेस्क्यू टीम ने अवैध मदरसे से 24 बच्चों को मुक्त कराया था. बच्चों ने जब रेस्क्यू टीम को उनके ऊपर हो रहे जुल्म की कहानी सुनाई तो टीम के सदस्य भी भावुक हो गए थे।
दरअसल इस अवैध मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजनों ने नैनीताल के डीएम को गोपनीय पत्र लिखा था. इस पत्र में वीरभट्टी के अवैध मदरसे में चल रही अवैध गतिविधियों और बच्चों के शोषण की शिकायत की गई थी. इस पत्र को पढ़कर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए थे. तत्काल डीएम के आदेश पर प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाई और मदरसे पर छापा मारा. अवैध मदरसे के अंदर का दृश्य देखकर टीम दंग रह गई थी।
हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापामार टीम का नेतृत्व किया था. उन्होंने 24 बच्चों को रेस्क्यू कराते समय बताया कि था छापेमारी के दौरान मदरसे में छात्रों को जानवरों की तरह कमरों में ठूंस कर रखना पाया गया था. मदरसे में पेयजल बहुत ही गंदा था. इस गंदे पानी को पीने से अनेक छात्र बीमार पड़े थे. छापामार टीम को रसोईघर में बदबूदार भोजन मिला था. साथ ही टीम ने पाया था कि बीमार बच्चों और सामान्य बच्चों को साथ ही रखा जा रहा था. इसके बाद मदरसे को सील कर दिया गया था. अब आज गुरुवार को अवैध मदरसे को बुलडोजर के गिरा दिया गया है।