उत्तराखंड: अगर अब प्रदेश में नशे से जुड़े मामले देखेंगे तो लगातार नशे की तस्करी के मामले देखने को मिल रहें हैं जिसमे अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं बता दें की चरस की बिक्री से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। बता दें की बिन्दुखत्ता से कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ इन्द्रानगर लालकुआं निवासी महिला को कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
आपको बता दें की एसएसपी पंकज भट्ट वरिष्ठ नैनीताल द्वारा नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के लिए नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।
साथ ही एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा ए0एन0टी0एफ0 को भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके नोडल अधिकारी डॉ0 जगदीश चन्द्र एस.पी. क्राइम/यातायात नैनीताल, को नियुक्त किया गया है।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, के पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम व0उ0नि हरेन्द्र सिंह नेगी,उ0नि0 गौरव जोशी , कानि0 विरेन्द्र रौतेला,कानि0 चन्द्र शेखर, कानि0 आनन्द पुरी, कानि0 कमल विष्ट,कानि0 प्रहलाद सिंह, कानि0 चा0 खीम सिंह दानू,म0कानि0 माया विष्ट, म0कानि0 गीता कम्बोज, म0कानि0 रीना गंगवार के द्वारा
चैकिंग के दौरान आरोपी नन्दा देवी पत्नी नारायण सिंह विष्ट निवासी इन्द्रानगर प्रथम लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 38 वर्ष निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं को उसके घर से 653 ग्राम अवैध चरस मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्व कोतवाली लालकुआं में एफ0आई0आर0 नंबर- 207/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम नन्दा देवी उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
जानकारी के मुताबिक बता दें की महिला का पति पहले से ही जेल में बंद है जिसके बाद महिला ने ये चरस बेचने का काम शुरू किया था…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना