सोसाइटी में बकरीद के लिए कुर्बानी के लिए बकरा लाना एक मुस्लिम युवक को महंगा पड़ गया बता दें की इसको लेकर लोगों जमकर हंगामा काटा साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ bui कर डाला दरअसल ये पूरा मामला बीती रात मुंबई की हाईराज सोसाइटी का है इस सोसाइटी में मोहसिन खान नाम का एक शख्स दो बकरे लेकर आया था। सोसाइटी का नियम है कि कोई भी व्यक्ति बकरा सोसाइटी में नहीं ला सकता। जब सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इन बकरों की जानकारी मिली तब सभी नीचे उतर आए और जमकर हंगामा किया। वहीं सोसाइटी के लोगों ने विरोध में हनुमान चालीसा भी पढ़ी।
बता दें घटना मुंबई से सटे मीरा भयंदर इलाके की जेपी इंफ्रा सोसाइटी की है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन कर मोहसिन खान बकरों को सोसाइटी के अंदर लेकर आया था। जिसकी स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की। मोहसिन से बकरों को बाहर लेकर जाने को कहा गया लेकिन वो नहीं माना। वहीं इसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने भी मोहसिन को काफी देर तक समझाया।
जानकारी के मुताबिक मोहसिन मंगलवार तड़के करीब तीन बजे उस वक्त सोसाइटी में बकरा लेकर आया जब सभी लोग सो रहे थे। शाम को सोसाइटी के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने अपनी तरफ के कुछ लोगों को बुलाया तो हिंदू पक्ष ने भी बजरंग दल के लोगों को बुलाया। इसके बाद पूरी रात हंगामा चलता रहा। वहीं आखिरकार जब पुलिस आई तो मोहसिन को मानना पड़ा और आज सुबह 4 बजे वो बकरों को सोसाइटी से बाहर लेकर गया। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने कहा है कि सोसाइटी के अंदर स्लॉटरिंग नहीं होने दी जाएगी इसके लिए जगह तय है वहीं पर कुर्बानी होगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना