हत्यारिन पत्नी” अक्सर कई बार पति पत्नी के बीच में जब कोई तीसरा आता है जो की प्रेमी या प्रेमिका कहलाता है, उस नाजायज रिश्ते के लिए लोग अपनी पत्नी या फिर अपने पति की हत्या करने को भी झिजकते नहीं, वह अलग होने से अच्छा जुर्म का रास्ता निकालते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के संभल से, बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली, मामले की जानकारी होने के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलाकर पत्नी ने अपने पति कमल सिंह की हत्त्या करवा दी, जिसके बाद उसके शव को गन्ने के खेत में दफना दिया।
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजो नाम की महिला ने साजिश करे तहत पति की हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी, पत्नी की ओर से पति की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुम हुए पति की तलाश शुरू कर दी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने एक गन्ने के खेत में गड्डा खोदा तो वहां पति की लाश देख हर कोई सहम गया।
हत्या के बाद पत्नी ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
बता दें की फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कमल सिंह की गुमशुदगी लिखवाने वाली पत्नी राजो का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्त्या कराने की साजिश रच डाली। जिसके बाद मौका पाकर पत्नी के प्रेमी ने कमल सिंह को गन्ने के खेत में ले जाकर शराब के नशे में धुत्त कर उसकी हत्त्या कर दी. इसके बाद उसने उसी खेत में अपने दोस्त अजेंद्र के साथ गड्डा खोद कर कमल को दफना दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया है कि मामले में छानबीन करते हुए और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कमल सिंह के शव को बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही मामले में पुलिस ने शातिर पत्नी राजो समेत उसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, यह पूरा मामला संभल जिले के एचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना