उत्तराखंड: अक्सर सुना है की दोस्त दोस्ती के लिए जान तक दे देते है लेकिन राज्य में दोस्त ही कातिल बन गए। बता दें की राज्य में दोस्तों ने दोस्ती का गला घोंटा है। राज्य में पार्टी के बाद हुए विवाद के कारण दोस्तों ने अपने एक दोस्त की बिजली के तारों से गला घोंट कर हत्या कर दी। साथ ही साथ वारदात का वीडियो भी बनाया। बता दें की मामला नैनीताल जिले का है। बता दें की नैनीताल जिले के खताड़ी चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने देर शाम मामले का खुलासा कर चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की इसमें से एक शिक्षा विभाग का क्लर्क है। बता दें की सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
आपको बता दें की पुलिस के मुताबिक सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे (26) पुत्र स्व. मोहन चंद्र पांडे आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट का काम करता था। बता दें की बीते सोमवार सुबह करीब दस बजे उसका शव खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में मिला। आवास में रहने वाले खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अवधेश सिंह जीना निवासी नैनीभनार विण जिला पिथौरागढ़ से सख्ती से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। आपको बता दें की एसपी सिटी जगदीश चंद्रा ने बताया कि रविवार को अवधेश के घर पार्टी में कौशल चिलवाल, भास्कर, हर्षित और अभिजीत ने देर शाम तक शराब और बीयर पी। इस दौरान भास्कर और अवधेश में किसी बात पर बहस और मारपीट हो गई ,जिसमें भास्कर चोटिल हो गया।
बता दें की नशा ज्यादा होने पर तीनों दोस्तों ने अवधेश के घर पर उसे सुला दिया और बाइक से चले गए। लेकिन तीनों दोस्तों के जाने के बाद अवधेश ने उन्हें फोन करके बुलाया कि जल्दी आओ नहीं तो भास्कर उसे मार देगा। तीनों वापस आए और अवधेश के साथ मिलकर भास्कर को पीटने लगे और बिजली के तार से भास्कर का गला घोंट दिया। बता दें की तीनों आरोपियों ने भास्कर की हत्या के बाद भास्कर का फोन फेंक दिया और अवधेश दूसरे कमरे में जाकर सो गया। बता दें की मृतक भास्कर के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तार मय एक्सटेनशन बोर्ड, बेल्ट, आरी, खून से सना गद्दा, तकिया व शराब की खाली बोतलें बरामद की हैं।