क्या कोई इंसान सिर्फ नींद के लिए किसी मासूम की जान ले सकता है, वो भी अपने खुद के घर के बच्चों की, ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जहां जब 2 साल की बच्ची अपनी चाची को सोने नहीं दे रही थी तो चाची ने मासूम को हमेशा के लिए सुला दिया…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का है, जहां दो वर्षीय मासूम बालिका की उसकी चाची ने हत्या कर दी, पुलिस ने खुलासा किया है कि दो वर्षीय मासूम बच्ची की चाची ने अपने कमरे में खेलने से नाराज होकर उसका जोर से मुंह दबा दिया था। फिलहाल आरोपी चाची को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, दरअसल, हनुमानताल थानांतर्गत मोहरिया निवासी दो वर्षीय मासूम बालिका की रहस्यमयी मौत के मामले में जो सच्चाई सामने आई है, उसके बारे में सुनकर लोग स्तब्ध रह गए है।
टीआई मानस द्विवेदी के अनुसार, मोहरिया राजीव नगर निवासी शकील मंसूरी ने सोमवार (16 अक्टूबर) की शाम यह सूचना दी थी कि उसकी दो वर्षीय बेटी अलीजा करीब दो घंटे से गायब है। इसके बाद तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर बालिका की खोजबीन शुरू की, तलाश के दौरान पुलिस को घर के प्रथम तल पर रहने वाले शकील के छोटे भाई के कमरे में रखे सोफे के नीचे बच्ची की लाश रखी मिली।
चाची बनी 2 साल की मासूम की हत्यारन
सख्ती से पूछताछ में चाची अफसाना ने स्वीकार किया कि उसने कमरे में खेलने से नाराज होकर उसका जोर से मुंह दबा दिया था, इसके कारण बच्ची की मौत हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में चाची अफसाना ने बताया कि पहले तो उसने भतीजी अलीजा को कुछ खाने को दिया और फिर उसे वापस नीचे जाने को कहा, जब अलीजा ने उसकी बात नहीं मानी तो नाराज होकर अफसाना ने उसे चांटे मारने के बाद उसका मुंह और नाक दबा दिया, दम घुटने से अलीजा की जान चली गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी अफसाना ने हत्या के बाद अलीजा की लाश को कपड़े से ढककर उसे सोफे के नीचे छिपा दिया था, ताकि ऐसा लगे कि सोफे के नीचे दबने से दम घुटने की वजह से उसकी मौत हुई है, वहीं पुलिस का कहना है कि बालिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ और भी तथ्यों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।