सिर्फ गेम के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी, मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है जहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 साल सौरभ नाम के छात्र की उसी के एक 13 साल दोस्त ने हत्या कर दी, हत्या की जो वजह है वो चौंका देने वाली है। दरअसल, सौरभ अपने मोबाइल पर पबजी (PUBG) खेम खेल रहा था, तभी उसके एक दोस्त ने गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा, सौरभ ने मोबाइल नहीं दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया, इस दौरान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोस्त ने सौरभ का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, इसके बाद डर से वो वहां से भाग निकला।
आपको बता दें की मृतक सौरभ का शव चार दिन बाद गुरुवार को गन्ने के खेत में मिला, जो सड़ी-गली हालत में था, उसके दोनों हाथ नहीं थे, वहीं उसका एक पैर भी आधा कटा हुआ था, उसके बाल भी उखाड़े गए थे, शव के साथ इतनी क्रूरता देख परिजनों ने तांत्रिक विद्या के चलते हत्या करने का आरोप लगाया, लेकिन, संभावना ये भी जताई जा रही है कि शव को कुत्तों ने नोंचा हो।
सीसीटीवी में दिखे थे दोनोंं नाबालिग
वहीं मृतक नाबालिग बच्चे के पिता राजपाल ने बताया कि सौरभ उनका इकलौता बेटा था, जो गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था, एक अक्टूबर को जब वे घर आया तो उसका बेटा घर पर नहीं मिला, इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई और आसपास के लोगों से जानकारी ली गई, लेकिन सौरभ का कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें सौरभ सुबह 11 बजकर 55 मिनट के करीब उसी के स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्हें बबैल गांव में पीर के पास लगे कैमरे में करीब 12 बजकर 44 मिनट पर देखा गया, वो रात को ही आरोपी नाबालिग के घर अपने बेटे के बारे में पूछने के लिए गए, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना