रुद्रपुर। शहर में नगर निगम की एक तरफा कार्यवाही देखने को मिली है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा व जिला भाजपा कमेटी का पूतला फूंका। गुस्साए लोगों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा एक तरफा कार्यवाही की गई है। दीवार पर लगे लाल निशान व सागौन के पेड़ काटने वालों पर नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जबकि एक संत की कुटिया को उजाड़ दिया है।
बताते चलें यह मामला पूर्व में भी काफी चर्चा में रहा था, जिसकी कई बार जांच भी हुई लेकिन नगर निगम की एक तरफा कार्यवाही सवाल खड़े करती है। लाल निशान वाले मकानों को छोड़कर एक महंत की कुटिया को उजाड़ना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। वहीं सागौन के पेड़ काटने वालों पर भी नगर निगम चुप्पी साधे हुए है लेकिन एक असहाय महंत बाबा राम बालक दास की कुटिया को नष्ट किया जाना निंदनीय है, जिससे लोग आक्रोशित हैं। जिसको लेकर लोगों ने मेयर रामपाल, भाजपा नेता विकास शर्मा व जिला भाजपा कमेटी का पूतला फूंका है।