रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर तनातनी शुरू हो गई है। आज दिन भर सोशल मीडिया पर रुद्रपुर विधानसभा की चर्चा जोरों पर रही। जिसमें प्रत्याशी को घोषणा को लेकर समर्थक अपने नेताजी का प्रचार करते दिखे। वहीं भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के पीए बंटी कोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लेटर वायरल कर दिया, जिसमें करीब 34 भाजपा प्रत्याशियों ने नाम लिखे थे। जिसमें विधायक राजकुमार ठुकराल का नाम भी शामिल था। साथ ही पत्र के साथ लिखा था कि घोषणा होना बाकी है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं। हालांकि विधायक ठुकराल के पीए द्वारा बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
लेकिन लेटर वायरल होने के बाद से विधायक ठुकराल के समर्थकों में उत्साह दौड़ गया और सभी समर्थक अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। लेकिन संगठन द्वारा अभी तक ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया गया है जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि विधायक ठुकराल के पीए बंटी कोली का कहना है कि उनको किसी ग्रामीण व्यक्ति द्वारा यह पत्र भेजा गया था। वहीं वायरल पत्र सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।