ट्रांजिट कैम्प से लापता युवकों की मृत्यु पर विधायक शिव अरोरा ने जताया दुःख, परिवार को सांत्वना व्यक्त की।
रुद्रपुर। विगत 26 जून को रुद्रपुर वार्ड नं 10 राजा कॉलोनी ट्रांजिट केम्प के लापता दो युवक रामलखन व राजकुमार के शव गेठिया सेनोटोरियम स्थित पायलट बाबा आश्रम के समीप बरामद हुए जिस पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर शवो को नैनीताल पोस्टमार्टम ग्रह पहुँचवाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। वही विधायक शिव अरोरा ने परिजनों को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया और कहा निश्चित रूप से इस दुःख की घड़ी में व्यक्तिगत रूप से आपके परिवार के साथ खड़े हैं। आपके बता दे बीते दिनों राजा कालोनी के दो युवक लापता हो गये थे जिस पर विधायक शिव अरोरा ने मौके पर परिजनों के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली थी ।जिसके बाद से विधायक शिव अरोरा लगातार नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व वहा के प्रशासन के लगातार सम्पर्क में थे और जिसपर पुलिस लगातार लापता बच्चो की तलाश में लगी हुई थी जिसपर आज सूचना मिली कि पायलट बाबा आश्रम के समीप युवकों के शव बरामद हो गये है । विधायक शिव अरोरा ने तत्काल मौके पर जाकर शवो को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से दोनों परिवारों के लिये यह बेहत कष्ट का समय है जब दोनों नोजवान युवकों के मौत का समाचार सुनना मा बाप के लिये इससे बड़ी जीवन का दर्द कोई नही हो सकता। संकट की इस घड़ी में मेरी सवेदना परिवार के साथ है ओर परमात्मा बिछड़ी हुई आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्रवासियों से अपील की इस समय पहाड़ो में लगातार बारिश हो रही है सभी पहाड़ी इलाकों में जाते हुए सावधानी बरतें। शिव अरोरा ने कहा ऐसी घटना किसी ओर परिवार के साथ न घटित इसके लिये हम सावधानी बरतें। इस दौरान पार्षद शिव कुमार गंगवार, महामंत्री धीरेश गुप्ता, मदन दिवाकर, डी के गंगवार, व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।