रुद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में प्रस्तावित रैली में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल पर बांसी भोजन परोसने का आरोप शहर के लोगों ने लगाया है। दिए गए भोजन के डिब्बे पर विधायक राजकुमार ठुकराल के नाम का स्टिकर भी लगा हुआ है, हालांकि ख़बर पड़ताल इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन रैली में गए लोगों का आरोप है कि विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा उन्हें रुद्रपुर से हल्द्वानी ले जाया गया था और वहां उन्हें भोजन बांसी परोसा गया।
बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज हल्द्वानी दौरा तय था, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी की हुई थी। वहीं जिलेभर से लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहुंचे कुछ लोगों ने भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर आरोप लगाया है कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाकर बांसी भोजन परोसा गया है। वहीं पूरे मामले में विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि उनके द्वारा किसी को भी कार्यक्रम में नहीं ले जाया गया है। अब यह पूरा मामला सच है या साजिश.. यह पड़ताल का विषय है।
सुनिये पूरी कहानी, रैली में पहुंचे लोगों की जुबानी …