पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप
ख़बर पड़ताल, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में नाबालिग लड़की द्वारा तेजाब पीने की घटना सामने आई है। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर नाबालिग को कमरे से बाहर निकाला व उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग ने कमरा बंद कर तेजाब पी लिया। जिसके बाद नाबालिक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बंद दरवाजे को तोड़कर आनन फानन में जिला अस्पताल ले आये। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग को वहीं का रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व नाबालिक को बरामद कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की सुस्त कार्रवाई व लापरवाही को लेकर नाबालिग मानसिक तनाव से गुजर रही थी। शनिवार की देर शाम को तनाव के कारण नाबालिग ने कमरे का दरवाजा बंद कर तेजाब पी लिया था। जब कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। उधर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।